Breaking

Subscribe Us

alternative info

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लैलूँगा की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की

 




लैलूंगा / भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा सोमवार को लैलूंगा में चुनावी आम सभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लैलूंगा के झरन से बाइक रैली के साथ रोड़ शो करते हुए अग्रेसन चौक में जनसभा को संबोधित किया भाजपा कार्यकर्ताओं सहित युवा मोर्चा द्वारा हजारो की संख्या में ज़ोरशोर से नारेबाजी करते हुए अपने नेता जेपी नड्डा का स्वागत किया जिसके बाद जेपी नड्डा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे यह समझना होगा आपका विकास तब तब हुवा है जब जब भाजपा की सरकार आई है जब भी कांग्रेस की सरकार रही आपका नुकसान हुवा है। कांग्रेसी विधायक बता दे की उन्होंने लैलूंगा में विकास करने में कितना योगदान दिया गया है । प्रधानमंत्री गरीबों के लिए अनाज भेज रही है लेकिन भूपेश उसे आप तक पहुंचने में बाधा पहुंचा रही है। श्री नड्डा ने कहा की कांग्रेस का मतलब है लूट, भ्रष्टाचार,अत्याचार,धोखा, अनाचार,विनाशकारी नीति, परिवारवाद जहा कांग्रेस रहेगी वहा यह सभी रहेगी उन्होंने कहा भाजपा का मतलब विकास, लोगो के हितो में काम करना एक तरफ विकास के लिए भाजपा लड़ रही है। आपकी चिंता कर रही है लेकिन कांग्रेस अपने हितों के लिए चिंता करती है। नड्डा ने छग की सरकार को कहा की भूपेश की कांग्रेस सरकार में लूट धोखा चरम पर है।2661 करोड़ का शराब घोटाला, 5 हजार रूपय चावल घोटाला ,कोयला घोटाला,1300 करोड़ का गौठान घोटाला शिक्षक ट्रांसफर घोटाला, गोबर का भी घोटाला हुआ। यही वजह है की भूपेश बघेल की भ्रष्ट ओएसडी जेल में है। उन्होंने महादेव सट्टा एप मामले को उठाते हुए कहा की भूपेश बघेल ने फिर से सत्ता में आने लिए 508 करोड़ रूपये का सट्टे का घोटाला किया। भूपेश ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है 50 हजार आदिवासी को शिक्षक बनाने का वादा किया लेकिन किसी को नौकरी नहीं दिया बहनों को 5 सौ रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था लेकिन किसी को नही दिया श्री नड्डा ने कहा की मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र की जनता सुनीति को नही भाजपा को वोट कीजिए इसे जिताए ताकि आपकी आवाज विधानसभा तक पहुँच सके प्रधानमंत्री गरीबों के लिए अनाज भेज रही है। लेकिन भूपेश उसे आप तक पहुंचने में बाधा पहुंचा रही है।18 लाख पक्के मकान हम देंगे,विवाहित महिला को साल में 12 हजार हम देंगे।चरणबद्ध तरीके से एक लाख सरकारी नौकरी हमारी सरकार देगी।भाजपा जो कहती है वो करती है।कार्यक्रम के दौरान मंच पर लैलूंगा के दिग्गज कांग्रेस नेता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश निगानिया,गोपी निगानिया,बापोडिया सहित उमाशंकर जायसवाल ने पति पत्नी के साथ भारी संख्या में महिलाओ ने भाजपा का दामन थामा, सत्यानन्द राठिया ने सभी को गमछा पहना कर स्वागत किया भाजपा के घोषणा पत्र से कांग्रेस की बौखलाहट शुरू हो गई है। कांग्रेस के इतने जुमले पर जनता ने भरोसा किया एक बार भाजपा के संकल्प पत्र पर भरोसा करिये अगर इस संकल्प पत्र को बिपक्ष द्वारा झूठा साबित करने की कोशिश की जा रही जनता जनादेश देकर भाजपा का सरकार बनाए और अपना हक पाए ।

Post a Comment

0 Comments