Breaking

Subscribe Us

alternative info

बेरोजगारी भत्ते और पेंशन के नाम पे कांग्रेस ने किया छल ओपी चौधरी

 


बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी ने कांग्रेस की घोषणा पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ते, वृद्ध पेंशन और विधवा पेंशन के नाम पे सिर्फ छलावा किया हर बेरोजगार युवाओं को भत्ता हर महीने दिया जायेगा कांग्रेस द्वारा और वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन में बढोतरी किया जायेगा करके बोला गया था लेकिन उस वायदे को निभा नही सकी कई युवाओं को को ये कह कर भत्ता नहीं दिया गया आप गरीबी रेखा के नीचे नही है , आपके परिवार में प्राइवेट नौकरी वाले है पिता की खेती 2 से 3 एकड़ में हो इस तरह अब की बार भी फिर से इसी तरह के झूठे वायदे किए गए है जनता और युवाओं में काफी नरजगी है और रायगढ़ की जनता इस बार ओपी चौधरी पर पूर्ण विश्वास और आशीर्वाद प्रदान कर रही है लगातार लोगो का विश्वास बढ़ता जा रहा है और इस बार रायगढ़ की जनता ने ओपी चौधरी पर अपना विश्वास बना लिया है और कमल खिलाने का आशीर्वाद प्रदान कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments