जामपाली कोल माइंस में असामाजिक तत्वों का कब्ज़ा...इधर जनरल ड्यूटी लेबर और शिफ्ट इंचार्ज झलकाते है....., उधर थर्ड पार्टी के असामाजिक तत्व खुलेआम देते है अवैध उगाही जैसे कामों को अंजाम......
36 गढ़ न्यूज़ रायगढ़ जामपाली कोल माइंस से अब आये दिन सब एरिया मैनेजर और नोडल अधिकारी की शह में थर्ड पार्टी के असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही अवैध उगाही की खबरे आम बात हो गई है...
ताजा मामला कल 19 नवम्बर की रात 9 बजे का है जब काटे में ड्यूटी रत जनरल लेबर देव साहू अपने शिफ्ट इंचार्ज प्रदीप्तो साहू के साथ जाम झलकाने चल देता है और इसके जगह पर खदान में ही काम करने वाले थर्ड पार्टी के असामाजिक लड़के अवैध रुप से कांटा करते है जो कि सरासर गैर कानूनी है। जहां उनके द्वारा खुलेआम ओवर लोडिंग से लेके गलत TP निकालने तक के काम को अंजाम देने की बात स्थानीय सूत्रो से मिली है, नाम न बताने की शर्त पर कई बाहरी ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि पिछले एक महीने से गलत गाड़ी का एंट्री से लेके गलत TP तक के समस्या से मोटर मालिक और ड्राइवर परेशान हो रहे है
इसी बीच बाहरी ड्राइवर से 500 रूपये तक की अवैध उगाही की शिकायत तक उनके द्वारा सब एरिया मैनेजर और नोडल अधिकारी से की जा चुकी है लेकिन वो एक लेटर निकाल के अपने कर्तव्यों से इति श्री कर लिए हैं जिम्मेदारी खत्म कर लिए है , और तो और लेटर में जारी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर किसी मंडल नामक कर्मचारी द्वारा उल्टे वाहन चालकों और मालिकों को धमकाने की बात सुनने को मिल रही है।
0 Comments