Breaking

Subscribe Us

alternative info

कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती से प्रभावित होकर नहरकेला के लोगो ने किया कांग्रेस प्रवेश ,लिया जिताने का संकल्प...!!!!!

 लैलूँगा विधानसभा....




जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे लोगो में उत्साह बढ़ता जा रहा है लैलूंगा प्रत्याशी विद्या वाती सिदार जी का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है जिससे लोग प्रभावित होकर उनसे जुड़ रहे है । 

सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को जनता फ्लॉप शो बता रही है जिसके बाद से ही भाजपा का मनोबल लगातार घट चुका है।इधर

कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार के समर्थन में लगातार युवा और महिलाओं का रुझान कांग्रेस के प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, कांग्रेस के माहौल को देखते हुए आए दिन कांग्रेस में शामिल होकर विद्यावती सिदार के पक्ष में उत्सुकता देखी जा रही है। विगत दिनों पूर्व बीजेपी प्रभावित गांव सिहारधार में 150 की संख्या में युवा व महिलाओं ने कांग्रेस प्रवेश कर नया माहौल बना दिया।मंगलवार को भी नहरकेला के कोलता पारा के युवाओं ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किया। कन्हैया वैष्णव ,नकुल, महादेव गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता ,सुरेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, चंद्रशेखर गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता मनबोध गुप्ता, गोविंद गुप्ता सुरेश कुमार आदि का ब्लॉक अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा ने गमछा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश के पश्चात युवाओं ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार को जीताने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments