रायगढ़ :- विधानसभा चुनाव में लगे अपने अपने विधान सभा क्षेत्र में लगातर जनसंपर्क जारी रखे है विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16 के निर्दलीय प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल घर घर पहुंचकर मतदाताओं का ले रहे है आशीर्वाद
शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी शंकर लाल अग्रवाल के द्वारा महापल्ली मंडल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भुइयांपाली डीपापारा भुइयांपाली बस्ती कोइलंगा कोलाईबहाल बेहरापाली छूहीपाली कुकुर्दा सहित नवापारा में घर घर पहुंचकर लोगो का लिया आशीर्वाद और वोट देने की अपील की
रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलकर शंकर लाल अग्रवाल ने उनके मूलभूत समस्याओं को जाना और सभी वर्ग के लोगों से मिलकर उन्होंने गांव की समस्या को जानकर उन्होंने सभी गांव वासियों से इस बार सही व्यक्ति को चुनने का निवेदन किया कहीं ना कहीं पूर्वांचल क्षेत्र से सभी गांव में शंकर लाल अग्रवाल के लिए गांव के लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया जिसमें प्रत्याशी के द्वारा घर-घर पहुंच कर सभी से आशीर्वाद लिया
0 Comments