****मिनीमाता चौक में दीप जलाकर व मौन धारण कर *****
रायगढ़ :- रायगढ़ छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी उनकी पत्नी शहीद अनुजा त्रिपाठी और बाल शहीद अबीर त्रिपाठी को युवा संकल्प संगठन परिवार की ओर से मिनीमाता चौक में दीप जलाकर विनम्र व भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
दो मिनट का मौन रहकर मृतात्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि सभा में शहीद परिवार के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि शहीद कर्नल विप्लव की शहादत को हम हमेशा याद रखेंगे।
शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता है।
इसलिए हमारा यह प्रथम परम कर्तव्य है कि ऐसे जांबाज युवा सपूतों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करें ।
सेना में कार्य करने वाले नौजवान सजग प्रहरी बनकर सरहद की सीमा में मुस्तैद रह कर अपने फर्ज को पूरा करते हुए हमारी सुरक्षा के लिए अपने प्राणों का त्याग करते हैं।
इस कार्यक्रम में युवा संकल्प के पूर्व अध्यक्ष लीलाधर बानू खुंटे,महामंत्री अमर सिंह राजपूत,अरविंद साहू ,संदीप ओग्रे, शुभम वर्मा,लल्लू,राहुल बरेठ, जगमोहन खुंटे,पप्पू धर्मा,विक्की वारे,चीनू पांडे, अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments