Breaking

Subscribe Us

alternative info

14 वर्षीय बालक लापता परिजनों ने बालक को ढूंढने मांगी मदद

हीरालाल राठिया लैलूँगा 



लैलूंगा/ तमनार मिलुपारा लालपुर से कल कल दिनांक 22 11 2023 को सुबह 7:00 बजे निकित साव पिता सोनाऊ राम साव नामक बालक दशमेश बस में चढ़कर लैलूंगा की ओर आया था जिसके बाद यह बालक का कोई अता-पता नहीं लग रहा है देर शाम होने के बाद भी बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं इसका सुराग नहीं लगा तभी परिजनों द्वारा मिलूपारा पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी गई परंतु अभी तक लापता बालक का किसी प्रकार का कोई खोज खबर नहीं लगा है बालक लालपुर का रहने वाला है। जो दशमेश बस में सुबह चढ़कर लेलूंगा की ओर आया था जिसके बाद कहां है कहां नहीं कोई अता-पता नहीं है। परिजन पूरी तरह से परेशान है जहां कहीं भी यह बालक दिखता है या फिर किसी को कुछ इसके बारे में जानकारी हो तो दिए गए नंबर 8103668132,पर तत्काल सूचना करें।

Post a Comment

0 Comments