बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी लगातार शहरो और गावो में धुआं धार जनसंपर्क कर रहे है और लगातार गावो और शहरों में ओपी को पसंद किया जा रहा है लोगो में ओपी को लेकर शहर के विकास , पढ़ाई , हॉस्पिटल जैसे बुनियादी सुविधाएं को लेकर सहर वासी और गावो वासी पूरी तरह से ओपी पे अपना विश्वास जाता रहे है , वर्तमान में सरकार के विधायक पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हुए लोगो को बुनियादी सुविधाएं को भी उपलब्ध करा पाने में असमर्थ रहे रबीश का जगह जगह डंप करा दिया गया जिसे रोक पाने में नाकाम रहे , गावो में पंचायत के काम भी पूरी नही हो सकी , जिले के नाम पे गांव वालो में आक्रोश बना रहा है रायगढ़ जिले से सारंगढ़ जिले में होने से गावो के लोग बहुत जायदा नाराज है । ओपी चौधरी के रायगढ़ विधान सभा प्रत्याशी घोषित होने के साथ लोगो को शिक्षित योग्य और पूर्व कलेक्टर होने से लोगो में उम्मीद ,विश्वास पूरी तरह से ओपी चौधरी पर बन गई है और जीत का आशीर्वाद के साथ भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है और रायगढ़ वासियों ने ठान लिया है इस बार कमल खिलाना है ओपी की सादगी लोगो को भा रही है यही कारण है ओपी को एक नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है ।
ओपी ने बताया कि हमारी सरकार बनते ही माताओं के खाते में हर महीने खाते में 1000 रुपए , आयुष्मान योजना के तहत 10 लाख तक इलाज , 2 साल का बोनस , कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल दिया जायेगा ।
0 Comments