Breaking

Subscribe Us

alternative info

ब्रेकिंग न्यूज - लैलूँगा से बाकारुमा मार्ग पर सलखिया बस स्टैंड मोड़ के पास दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गई एक युवक की जान... ।।।

 

रिपोर्टर हीरालाल राठिया 

लैलूंगा -: इस वक्त बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है बताया जा रहा है  की कल शाम 05 - 06 बजे के लगभग  बाकारूमा से लैलूंगा ओर जा रहे दो बाइक सवार युवक दुर्घटना के शिकार हो गये हैं । दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होना बताया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक बाईक चला रहे थे। वहीं मौके पर पहुंच कर   112 की टीम ते द्वारा जाँच पड़ताल करने पर दोनों ही युवक बेहोशी की हालत पर थे । जिन्हें ईलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा लाया गया जहाँ एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी है । बताया जा रहा है दोनों युवक बाकारूमा के निवासी हैं । दूसरे घायल व्यक्ति को अस्पताल में किया गया भर्ती जिसकी इलाज ईलाज की जा रही है । लेकिन मरीज की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है । आगे की इलाज के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की मरीज की हालत कैसी है ।


Post a Comment

0 Comments