Breaking

Subscribe Us

alternative info

आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की रायगढ़ इकाई द्वारा किया गया नारायण सेवा.......!!!

 

रायगढ़।। मानवता सेवा ही ईश्वर सेवा है इन पंक्तियों को सार्थक करने का आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की रायगढ़ इकाई द्वारा आज शनि मंदिर के पास नारायण सेवा करते हुए लोगों को मिष्ठान्न एवं फल वितरित कर उनका कुशलक्षेम पूछा। आनन्द मार्ग प्रचारक संघ से जुड़े केदारनाथ प्रधान, उषा देवी प्रधान, खितिभूषण गुप्ता, गीता गुप्ता, गौतम प्रधान, धरित्री प्रधान, प्रकाश गुप्ता एवं रजनी गुप्ता द्वारा खीर एवं फल वितरण किया गया

















आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की एमर्ट ग्लोबल अर्थात आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल इकाई आज पूरी दुनिया के 100 से भी अधिक देशों में नारायण सेवा के साथ जन समुदाय के हितों के लिए निरंतर बेहत ईमानदारी से अपने दायित्वो का बखूबी निर्वहन कर रही है। इसी श्रंखला में छत्तीसगढ़ की रायगढ़ इकाई के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के जरूरतमंदों के लिए स्वस्थ्य शिविर एवं नारायण सेवा किया जा रहा है। आगे इस क्रम में नारायण सेवा को विस्तार देते हुए सुदूर वर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सेवा का विस्तार किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments