Breaking

Subscribe Us

alternative info

उरांव समाज के युवक के साथ हुई जानलेवा मारपीट.... सर्व आदिवासी समाज ने किया, आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग।

                     हीरालाल राठिया लैलूंगा



धरमजयगढ:- मामला रायगढ़ जिले के थाना धरमजयगढ़ के अंतर्गत ग्राम खम्हार की युवक आकाश शारोन लकड़ा के साथ कुछ धरमजयगढ स्थानीय लोगों द्वारा जानलेवा मारपीट की घटना है, जहां पर प्रार्थी एवम् परिजनों द्वारा बताया गया, कि आकाश लकड़ा द्वारा गाड़ी से उबड़-खाबड़ रास्ते में पानी भरे गड्ढे पर गाड़ी के चक्के के दबाव से उक्त व्यक्तियों के दिवार में कीचड़ छिटका,जिसे लेकर धरमजयगढ़ निवासी जाने माने रसूखदार विजय अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल ने धर्मजयगढ़ से बाईक में पीछा करते हुए दौड़ा कर खम्हार रोड़ स्थल दर्रा घाट के पास पकड़ा और लाठी घुसे से जमकर मारपीट किया था जिससे आकाश लकड़ा वही घायल हो गया। जिसके बाद घटना में कुछ लोगो की मारपीट गाली गलौज करते हुए वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल होते ही मामला गर्माता चला गया और पूरे प्रदेश भर में चर्चित मामला बन गया है, खम्हार निवासी प्रार्थी के परिवार द्वारा इस घटना की जानकारी लिखित जानकारी ' छग सर्व आदिवासी समाज' को दिया गया, फिर छग सर्व आदिवासी समाज के समाज प्रमुखों द्वारा थाना प्रभारी के नाम पर निष्पक्ष जांच कर जितने भी दोषियों है उन पर (ST/SC एक्ट 1989 के तहत) दंडात्मक कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया गया है। 


सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों का कहना है कि जल्द कार्यवाही नही होगी तो सर्व आदिवासी समाज (42) जातियों द्वारा (आदर्श अचार संहिता धारा 144 धारा) की पालन करते हुए, जन आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी कहा गया है।


बहरहाल धरमजयगढ पुलिस द्वारा मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए, दो व्यक्तियों पर कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दी है तथा आगे की जांच कार्रवाई में जुटी हुई है।।

Post a Comment

0 Comments