Breaking

Subscribe Us

alternative info

ग्राम तेंदुआ मनाया गया विजयदशमी पर्व झांकी निकाली गई रावण वध के के बाद ग्रामीणों ने भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता की पूजा की।



 बेमेतरा जिला। नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तेंदुआ में रामलीला मंच किया गया भगवान श्री राम माता सीता और भाई लक्ष्मण के झांकी दिखाई गई सभी किरदार बारी-बारी से दिखाया गया भगवान राम ने रावण का वध किया रावण वध करने के बाद ग्रामीणों ने भगवान राम लक्ष्मण को कंधे में उठाकर रामलीला मंच तक लाया इसके बाद भगवान राम लक्ष्मण और माता सीता की पूजा अर्चना की ग्राम का भ्रमण कराया गया जहां पर ग्रामीणों ने घर के बाहर चौक व आरती की थाल सजाकर रखी थी भगवान राम का पात्र रामेश्वर कुमार साहू लक्ष्मण का पात्र रूपेश कुमार साहू वह माता सीता का पात्र नारायण वर्मा हनुमान का पात्र देव वर्मा अंगद का पात्र गंगाराम साहू रावण का पात्र लव साहू ने किया इस बीच रामलीला को देखने बड़ी संख्या में आसपास के लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments