Breaking

Subscribe Us

alternative info

रायगढ़ की पांचों विधानसभा में जीत होगी कांग्रेस की अक्षय कुमार राठिया विधानसभा उपाध्यक्ष कांग्रेस धरमजयगढ़

रायगढ़ की पांचों विधानसभा में जीत होगी कांग्रेस की

अक्षय कुमार राठिया विधानसभा उपाध्यक्ष कांग्रेस धरमजयगढ़ 


हीरालाल राठिया लैलूँगा

छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे चुनाव की तारिक के साथ प्रत्याशियो की सूची जारी की गई है उसमे रायगढ़ के पांचों विधानसभा के उम्मीदवार के नाम तय कर दी गई है और सभी दल अपने अपने प्रचार प्रसार में लग गए है जैसे जैसे वोट की तारिक नजदीक आते जायेगी वैसे प्रत्याशियो की हल चल भी तेज हो जायेगी दोनो दलों ने अपनी कमर कस ली है और कोई भी प्रत्यासी अपनी विधानसभा में जीत हासिल करना चाहेगी कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद कार्य कर्तावो में काफी जायदा उत्साह है और सभी अपने प्रत्याशियो के साथ प्रचार में जोर शोर से लग गए है और वर्तमान में सरकार होने से भी कार्य कर्तवाओ में जोश है और इस बार भी पुनः कांग्रेस की सरकार में सभी प्रत्याशी जूट गए है इसी कड़ी में धरमजयगढ़ के युवा नेता *अक्षय कुमार राठिया* जो की धर्मजयगढ़ विधानसभा के युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष है जिनका कहना है की रायगढ़ की पांचों विधानसभा में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगी और जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी और पांचों विधानसभा में कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी होंगे और छत्तीसगढ़ की जनता भी कांग्रेस का साथ देगी और पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी ये युवा नेता का कहना है अब देखना होगा कि जनता किसके साथ जायेगी और अपना समर्थन देगी और चुनाव के बाद रिजल्ट के आते है ये छबि साफ हो जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments