हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़।।धरमजयगढ़ आज दूसरे चरण की मतदान के लिए जिला मुख्यालय में नामांकन दाखिल की प्रक्रिया समाप्त हो गई, वही धरमजयगढ़ विधानसभा से भी कई विधाप्रशास अभ्यर्थी अपना अपना पर्चा दाखिल कर चुके है, आज पर्चा दाखिल की आखिरी दिन जिले के आदिवासी युवा पीढ़ी को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाने वाले धर्मजयगढ़ विधानसभा के सर्व आदिवासी समाज से प्रस्तावित "हमर राज पार्टी" के उम्मीदवार महेन्द्र सिदार ने अपने समर्थक दर्जनों युवाओं के साथ अपना पर्चा दाखिल किये। वही युवाओं में जोश देखी गई जो रायगढ़ जिला मुख्यालय, बाकारूमा जोन, कापू जोन, छाल जोन, गेरशा जोन, घरघोड़ा ब्लॉक के युवाओं से अपने खर्चे से मोटर साइकिल में जिला मुख्यालय जा कर बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।।
महेन्द्र सिदार ने सभी को शुभकामनाएं दी और क्षेत्र के युवाओं को एकजुट होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में योग्य उम्मीदवार सर्व समाज के हित मे कार्य करने वाले को वोट देने की बात कही गई।।
महेन्द्र सिदार ग्राम कीदा पोस्ट बहेरामार थाना छाल जिला रायगढ़ के निवासी है जो सर्व आदिवासी समाज के धर्मजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष है, जो हमेशा से जनहित मुद्दो के लिए आंदोलन ,चक्का जाम, व क्षेत्र के जन समस्या से शासन प्रशासन को पत्र के मध्यम से अवगत कराते रहते है, जो क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ रखते है, वही घरघोड़ा ब्लॉक में भी उनके पकड़ मजबूत मानी जाती है, युवा वर्ग के होने के कारण युवाओं में लोकप्रिय चेहरा है।
0 Comments