Breaking

Subscribe Us

alternative info

खरसिया क्षेत्र के ग्राम बड़े जामपाली में दुर्गा माता की धूम धाम से दी गई विदाई पढ़िए पूरी रिपोर्ट

खरसिया क्षेत्र के ग्राम बड़े जामपाली में दुर्गा माता की धूम धाम से दी गई विदाई पढ़िए पूरी रिपोर्ट

हीरालाल राठिया लैलूंगा

खरसिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़े जामपाली में विरजमान माता आदि सक्ति की समस्त ग्राम वासियों द्वारा धूम धाम से मंत्रो और वेदों के साथ नौ दिन तक पूजा अर्चना की गई और सुबह शाम मां की आरती की गई मां पार्वती के नौ रूपों की नौ दिन तक पूजा विधि विधान से की जाती है और भक्त जन मां की पूजा और उपवास रखते है मां दुर्गा माता की पूजा से सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है मां की पूजा कर विधि विधान से हवन की गई और नौ कन्या भोजन करा कर मां की धूम धाम से समस्त ग्राम वासियों और माताओं बहनों और बच्चो द्वारा जयकारे के साथ मां की विधि विधान से विदाई दी गई

Post a Comment

0 Comments