Breaking

Subscribe Us

alternative info

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जोगेंद्र एक्का आजमाएंगे अपनी किस्मत धर्मजयगढ़ विधानसभा से जानिए पूरा खबर....


निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जोगेंद्र एक्का आजमाएंगे अपनी किस्मत धर्मजयगढ़ विधानसभा से जानिए पूरा खबर....


हीरालाल राठिया लैलूँगा 


ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों ने अपना जन सम्पर्क और तेज कर दिया है। वहीं प्रत्याशी के साथ उनके परिवार वाले मित्र व समर्थकों ने भी जी जान पूरी विधानसभा क्षेत्र में लगा दी हैं। धरमजयगढ़ विधानसभा में जहां एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया और भाजपा के उम्मीदवार हरिश्चंद्र राठिया के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है वहीं अब निर्दलीय प्रत्याशी भी इस महासंग्राम में एक एक कर सामने आ रहे है.निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जो एक सबसे बड़ा नाम सामने आया है वो तीन बार सरपंच रहे चुके दर्रीडीह के सरपंच जोगेंद्र एक्का का नाम माना जा रहा है जो ग्राम पंचायत दर्रीडीह में दो बार निर्विरोध सरपंच चुने गए है।इनकी लोकप्रियता को लेकर जब हमारी टीम ने जानकारी जुटाई तो काफी कुछ ऐसा सामने आया जो इनकी लोकप्रियता को दर्शाती है.जोगेंद्र एक्का ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ ही गैस सिलेंडर सप्लाई का भी कार्य वर्षो से करते आ रहे है जिससे इनकी क्षेत्र में काफी हद तक पहचान है इसके अलावा सामाजिक रूप से भी देखा जाय तो समाज का बड़ा तबका इनका समर्थक माना जाता है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में जोगेंद्र एक्का भाजपा और कांग्रेस दोनों का समीकरण बिगाड़ सकते है।बताया जाता है की जोगेंद्र एक्का गैस सिलेंडर के कार्य के दरमियान सीधे मतदाता तक पहुंचते है जिसका इस विधानसभा चुनाव में इन्हें फायदा मिल सकता है। ऐसे में राष्ट्रीय पार्टी के दो उम्मीदवारों के बीच इस महाभारत में जोगेंद्र एक्का सामाजिक तौर पर कांग्रेस को और गैस सिलेंडर सप्लाई के दृष्टिकोण से भाजपा को नुकसान पहुंचाने का काम करेंगे और अपना एक वर्चस्व स्थापित करने काफी हद तक सफल हो सकते है।बहरहाल ये तो आने वाला समय ही बताएगा की कौन किस पर कितना भारी पड़ेगा।।

Post a Comment

0 Comments