Breaking

Subscribe Us

alternative info

9 अक्टूबर से आचार संहिता प्रभावशील, 7 नवंबर से चुनाव होंगे प्रारम्भ...!!



विधानसभा चुनाव।। आपको बता दें 5 राज्यों की चुनावी मैदान लगभग दुरुस्त हो चुकी है। इसका आगाज आज चुनावी तारीखों का ऐलान होने से हो चुका है। सभी चुनावी तारीखें माह नवंबर से प्रारम्भ हो रही है, साथ ही आचार सहिता का भी ऐलान आज हो चुका है।

पहली 7 नवंबर को मिजोरम मे,दुसरा 7 नवंबर को प्रथम चरण और 17 नवंबर को द्वितीय चरण छत्तीसगढ़ मे, वहीं 17 नवंबर को मध्यप्रदेश मे भी चुनाव होगा, तीसरे तारीख अर्थात 23 नवंबर को राजस्थान मे तथा चौथी तारीख  30 नवंबर को  तेलंगाना मे विधानसभा चुनाव होंगे। 

इन सभी विधानसभा चुनाव के नतीजे आपको 3 दिसंबर को देखने व सुनने को मिलेंगी।

Post a Comment

0 Comments