खरसिया के ग्राम लोढ़ा झर में सरपंच के मिली भगत से गांव के स्कूल में जो की शासकीय प्राथमिक शाला लोढ़ा झर में रबीश को डंप किया जा रहा था बच्चे जो की पढ़ाई के बाद लंच के समय खेल के लिए मैदान में जाते है जहा वो खेल सके सरपंच को गावो के लोगो द्वारा जो उसमे गड्ढे हो गए थे उसमे मुरूम पाटने के लिए कहा गया था ताकि बच्चो को कोई परेशानी न हो और बच्चे खेल सके लेकिन गांव के ही सरपंच ने अपने फायदे के लिए रबीश को डंप करा दिया गया जो की जेएसडब्ल्यू नाहरपाली से लाई जा रही थी जिसकी न एनओसी मिली नही पर्यावरण विभाग से कोई परमिशन ली गई और अपने धौंस के साथ ही गावो के लोगो के बिना सूचना डंप करा दी गई और ग्रामीणों के बहुत विरोध के बाद डंप रुकी इस तरह से डंप कर शासन के नियमो का उलंघन कर उनको ठेंगा दिखाया जा रहा है जबकि कलेक्टर द्वारा अवैध डंप पर कानूनी कार्यवाही की शक्त निर्देश भी दिए गए है गावो के लोगो के द्वारा इसकी विरोध की गई तब जाके अवैध डंप रोकी गई इस तरह से कही पर डंप कर नियमो की धज्जियां उड़ा रहे नही नियमो का पालन किया जा रहा है अब तो इनके हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है की कही भी डंप करा दिया जा रहा है
हीरालाल राठिया लैलूंगा
0 Comments