Breaking

Subscribe Us

alternative info

शारदा युवा विकास समिति विनोबानगर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ संपन्न

*शारदा युवा विकास समिति विनोबानगर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ संपन्न*
वार्ड क्रमांक 25 विनोबानगर अभी हाल ही में रोड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए सुर्खियों में आए थे, जिनके द्वारा 70 साल से रोड की निर्माण की मांग को लेकर वह विनोबा नगर के मुख्य मार्ग पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा किए हुए भू माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाए थे। अब वही विनोबानगर निवासियों ने मिलकर शारदा युवा विकास समिति का गठन कर उसके अध्यक्ष का चुनाव पूर्ण किया, जिसमें रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर जयमंगल पटेल को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया, वही प्रेम साव को उपाध्यक्ष, एवं नीलिमा साहू को महिला उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष मोहनलाल यादव, सचिव रूपेंद्र कुमार साहू, सहसचिव सरोज यादव, महिला सहसचिव रूपा साहू एवं सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप ईजारदार को चुना गया, वही संरक्षक के रूप में बुजुर्ग लोगों को चुना गया जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक कान्हा बरेठ, सेवानिवृत्त एएसआई हीरालाल चौधरी, संतोष सिदार एवं सेवानिवृत्त आयुक्त शिक्षा विभाग सोनवानी जी को संरक्षक पद के लिए चुना गया। वही हर गली से 1 से 2 लोगो को सदस्य के रूप में लेकर कुल 27 सदस्यों ने चुनाव में भाग लिया और चुनाव संपन्न किया।

*विनोबानगर का प्रमुख एजेंडा*

*विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 25 के मुख्य मार्ग का कब्जा को मुक्त करवाकर जल्द से जल्द अधूरा रोड निर्माण पूर्ण किया जाए।*
*विनोबा नगर के कई गलियों के कच्चे रोड एवं नाली का निर्माण किया जाए।*
*विनोबा नगर दो भागों में बांटा हुआ है वार्ड क्रमांक 24 एवं 25 जब भी किसी प्रकार का निर्माण कार्य या साफ सफाई की बात आती है, तो दोनों पार्षद मेरा क्षेत्र नहीं है कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, इसलिए विनोबानगर वासियों के द्वारा मांग रखी जा रही है कि विनोबा नगर को किसी एक वार्ड में रखा जाए।*
*विनोबा नगर में नियमित साफ सफाई करवाना।*
*विनोबा नगर के मुख्य मार्ग एवं गलियों में बीच सड़क में स्थापित बिजली के पोल को साइड करवाना।*
*विनोबा नगर के संदीप शुक्ला के मकान के सामने स्थित शासकीय नजूल जमीन में मंगल भवन या सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना।*
वही इस बार मांग पूरी नहीं होने पर शारदा युवा समिति के निर्देश पर उग्र आंदोलन कर सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments