हीरालाल राठिया लैलूंगा
प्रथम पूजनीय गणेश जी का मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना करके घरों में विराज मान किया जाता है पंडित जी द्वारा नियम अनुसार पूजा और आरती कर घरों में पूजा कराई जाती है गावो में और उत्साह देखी जाती है की सब देवो में प्रथम पूजनीय श्री गणेश जी घरों में इस्थापित करके सुबह शाम पूजा करके मिल जुलकर खुशी और उत्साह के साथ किया जाता है गणेश जी की पूजा से घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है और सभी कलेसो का नास होता है और गांव के लोगो को और मानुष जाति का कल्याण हो इसके लिए भी प्रार्थना की जाती है आज बड़े जामपाली में इस्थापित गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ और पूजा आरती के साथ ग्राम के देवी देवता और जय श्री राम के जयकारे लगा कर विधिवत नियमो के साथ विदाई दी गई और सभी की सुख समृद्धि की खुश हाली के लिए भी प्रार्थना की गई ।
0 Comments