Breaking

Subscribe Us

alternative info

खरसिया विकास खंड के ग्राम तेंदूमुड़ी में धूम धाम से और उत्साह के साथ किया गया भोजली विसर्जन भरी संख्या में मौजूद ग्रामिड पढ़िए रिपोर्ट


हीरालाल राठिया लैलूंगा

खरसिया विकास खंड के ग्राम तेंदूमुड़ी में  धूम धाम से और उत्साह के साथ मनाया गया भोजली का त्योहार जिसमे गांव के बहुत सारे जन मानस और महिलाओं की उपस्तिथि रही और यह बहुत ही प्राचीन पर्व है जिसे मनाया जाता है
भोलजी का त्योहार मानने के पूर्व गांव में माताओं और ग्रामीणों द्वारा विधिवत तरीके से मंत्रो और लोकगीत के साथ पूजा करके शुरू किया गया और गांवो में विधिवत गाजे बाजे के साथ घुमाते हुए माताओं और बहनों द्वारा भोजली को रख के विधिवत तरीके से पूजा करके तालाब में विसर्जित किया गया । जिसमे गांव के सभी महिलाएं बच्चे और बड़े बुजुर्ग उपस्थित रहे ।

यह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परम परावो की धारोहर है भोजली इसे पर्व के रूप में बहुत ही खुशी और उत्साह के रूप में मनाया जाता है यह परंपरा लोक धरोहर तथा संस्कृति है यह धन्य धान से जुड़ा हुआ होता है  और बहुत से सुभ कामों के लिए भी किया जाता है इसे साथ दिन तक विधि विधान से पूजा करके भोजली की सेवा की जाती है और इसमें भोजली माता की पूजा की जाती है इसे लिए इसे भोजली पर्व कहते है ।

आज इसी क्रम में खरसिया  विकास खण्ड के ग्राम तेंदू मुड़ी में बहुत ही धूम धाम से विधि विधान के साथ भोजली का विसर्जन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments