Breaking

Subscribe Us

alternative info

संगीतराई डीपापारा स्थित कामेश्वर साहू के यहां धूम धाम से मनाया गया हरितालिका तीज का त्योहार

संगीतराई डीपापारा स्थित कामेश्वर साहू के यहां धूम धाम से मनाया गया हरितालिका तीज का त्योहार
भादप्रद माह के शुक्लपक्ष की तृतिया तिथि को हरितालीका तीज का व्रत किया जाता है हरितालिका तीज व्रत एक कठिन व्रत माना जाता है इसमें महिलाए निर्जला व्रत रखकर पति को लंबी उम्र की कामना करती है।
इस पूजा में भगवान शिव और माता पार्वती के पूजा का विशेष महत्व है।मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए किया था। हरितालिका तीज करने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है।इस दिन महिलाए 24 घंटे से भी अधिक समय तक निर्जला व्रत करती है,रात के समय महिलाए जागरण करती है और अगले दिन सुबह सुबह विधिवत पूजा पाठ करने व्रत खोलती है।इसी प्रकार से विधिवत पूजा करके महिलाओं ने तीज का व्रत किया

Post a Comment

0 Comments