Breaking

Subscribe Us

alternative info

श्याम बगीची में झांकियों का समापन कल , डीआईजी गर्ग होंगे मुख्य अतिथि

रायगढ़। श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जन्माष्टमी मेला झूला उत्सव व गरिमामयी झांकियों के प्रदर्शन का समापन शुक्रवार 9 सितंबर को रात्रि 8 बजे संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची में रायगढ़ रेंज के कर्तव्यनिष्ठ एवं संवेदनशील डीआईजी रामगोपाल गर्ग के मुख्य आतिथ्य में होगा।   

श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जन्माष्टमी मेले में हाईटेक व स्वचलित झांकियों का दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। चार दिनों में लाखों लोगों ने श्याम बगीची पहुंचकर नयनाभिराम झांकियों के दर्शन किए। 9 सितंबर को जन्माष्टमी मेला झूला उत्सव व झांकियों के प्रदर्शन का समापन समारोह होगा। इसके मुख्य अतिथि रायगढ़ रेंज के डीआईजी रामगोपाल गर्ग होंगे। कार्यक्रम में संस्था द्वारा जन्माष्टमी मेले को संपन्न कराने में योगदान देने वाले जिला पुलिस के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। श्याम मंडल द्वारा शहर के गणमान्य नागरिकों को नियत समय पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।

Post a Comment

0 Comments