Breaking

Subscribe Us

alternative info

थाना प्रभारी जूटमिल ने ली गणेशोत्सव समिति के सदस्यों की बैठक, मूर्तियों का विसर्जन अतरमुड़ा तालाब या विजयपुर तालाब में करने के दिये निर्देश...

थाना प्रभारी जूटमिल ने ली गणेशोत्सव समिति के सदस्यों की बैठक, मूर्तियों का विसर्जन अतरमुड़ा तालाब या विजयपुर तालाब में करने के दिये निर्देश...

रायगढ़ आज दिनांक 27.09.2023 को थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा जूटमिल क्षेत्र के गणेशोत्सव समिति के प्रमुख सदस्यों का थाना जूटमिल में बैठक लिया गया । थाना प्रभारी ने समिति के सदस्यों को बताया गया कि नगरीय प्रशासन द्वारा “मूर्तियों के सुरक्षित विसर्जन" के लिए अतरमुड़ा तालाब और विजयपुर तालाब को चिन्हिांकित किया गया है, इन्हीं तालाब में मूतियों का विसर्जन किया जावें, विसर्जन दौरान छोटे बच्चों को तालाब के निकट जाने से रोका जावें ।उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन के द्वारा केलो नदी में मूर्तियों के विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया गया है, नगर निगम ने भी इसकी सूचना गणेश चतुर्थी से पहले ही जारी कर दिया गया और गणेश या अन्य प्रतिमा विसर्जन के लिए अतरमुड़ा मांगलिक भवन तालाब और विजयपुर तालाब की सुविधा दी गई है।

Post a Comment

0 Comments