Breaking

Subscribe Us

alternative info

*लाखों का निर्माण कार्य कागजों पर-ग्राम पंचायत भेडीमुड़ा(ब)*

*लाखों का निर्माण कार्य कागजों पर-ग्राम पंचायत भेडीमुड़ा(ब)*

हीरालाल राठिया लैलूंगा 

लैलूंगा जनपद पंचायत लैलूंगा के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत भेंडीमुड़ा ( ब ) में शाशन द्वारा गाँव के विकास कार्य हेतु लाखों रूपये खर्च कर चुकी है लेकिन लाखों के निर्माण कार्य वहाँ के पदस्थ पंचायत कर्मी सरपंच व सचिव द्वारा कागजोँ में ही कर लिया गया है l


ग्राम पंचायत भेंडीमुड़ा ( ब ) के ग्रामीणों को तो दूर वहाँ के पदस्थ कुछ पंच गण तक को नहीं मालूम की पंचायत में क्या क्या कार्य हो रहा है l
वर्तमान में पदस्थ पंचायत सचिव सलमा लकड़ा से पंचायत के कार्यों के बारे में पूछने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि मै जानकारी नहीं दे सकती सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान नाम पर लाखों का आहारण कर नाम मात्र गौठान बना दिया गया है, आंगनबाड़ी एवं शौचलाय का निर्माण भी नाम मात्र आधा अधूरा कर दिया गया है,साथ ही ग्रामीणों से राशन कार्ड,शौचालय के नाम पर पैसा का मांग भी पंचायत कर्मी द्वारा किया जा रहा है।।।

Post a Comment

0 Comments