Breaking

Subscribe Us

alternative info

ट्रक को साईड देने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची सवारी बस

हीरालाल राठिया लैलूंगा 

ट्रक को साईड देने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची सवारी बस। हाटी से पुरूँगा मिट्टी मुरुम सड़क में नीचे उतरे बस के पहिए। राहत की बात बस अनियंत्रित होकर खड़ी हो गई।
बस में सवार किसी की हताहत की कोई ख़बर नहीं, बड़ा हादसा टला। ऐसे में क्या कहें मुख्य मार्ग की दुर्दशा या सफर जल्द तय करने की राह सवाल? इन दिनों बड़ी ट्रकें व कुछ यात्री बस पीएमजीएसवाई की सिंगल सड़क आमापाली, पुरूँगा, हाटी की ओर से फर्राटे भर रहे हैं। जिससे गांव की सड़कें भी अब जवाब देने लगी है, साथ ही लोगों के लिए जोखिम भरा हुआ है।
जंगल व सिंगल सड़क होने की वजह से सर्वविदित है कि इससे पहले भी छोटे बड़े कइयों हादसे हो चुके हैं। सड़क की क्षमता से ज्यादा लोड वाली वाहन दौड़ रही हैं, और वहीं लगता है स्थानीय प्रशासन

Post a Comment

0 Comments