Breaking

Subscribe Us

alternative info

पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा में एमएससी और एम ए प्रवेश प्रक्रिया में त्रुटि को लेकर एन.एस.यू.आई. का महाविद्यालय में प्रदर्शन......???

बेमेतरा जिला साजा - पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा में एन एस यू आई छात्र संगठन ने प्रवेश प्रक्रिया में त्रुटि को लेकर महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और घंटो धरने पर बैठे रहे । एन एस यू आई का आरोप है कि एम ए और एमएससी में अपात्र विद्यार्थियों को भी प्रवेश दे दिया गया है और शिकायत करने पर प्रवेश प्रभारी msc श्रीजल शर्मा के ऊपर भी कोई कार्यवाही नही किया गया ,साथ ही पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा में मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है यंहा न तो पानी पीने की व्यवस्था है और न ही साफ सफाई की व्यवस्था है । एन. एस. यू .आई. अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आईपी दिनकर के पास छात्र कोई समस्या लेकर जाते है तो वे सुनने को तैयार नही होते न तो समस्या को समाधान करते है , एन एस यू आई के अध्यक्ष ने कहा कि अगर 3 दिवस के भीतर उनकी माँगो को पूरा नही किया गया तो वे अपनी मांगों को लेकर उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त के पास जाएंगे।

इस अवसर पर एन. एस. यू. आई. के जिलाध्यक्ष राजू साहू , जिला उपाध्यक्ष लिकेश साहू एवं सत्यम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश साहू , महाविद्यालय अध्यक्ष योगेश वर्मा , उपाध्यक्ष मनीष माली , ब्लॉक अध्यक्ष जीवेश वर्मा,युगल किशोर,विक्की साहू,सज़्ज़ाद खान, आसिफ,अभिषेक साहू, गुनेश्वर वर्मा,आत्मा जोशी, ओमित , बलराम, मोहित साहू , दीपांशु,टिकेंद्र , टिकेश्वर , ढालेंद्र मानिकपुरी, रंजीत,निशा वर्मा , ऋतु तिवारी , पार्वती साहू, वैशाली, रीना वर्मा एवं सैकड़ो की संख्या में एन एस यू आई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments