![]() |
Axis Bank रायगढ़ |
जानकारी यह भी सामने आ रही है कि डकैतों ने बाइक प्रयुक्त कर घटना को दिया है अंजाम।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 6 से 7 डकैत से बताया जा रहा है।
वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर डीआईजी व कोतवाली की टीम के साथ- साथ साइबर की भी टीम मौजूद रही।
वक्तव्य:- पुलीस अधीक्षक सदानंद कुमार
वही आपको बता दे मिली जानकारी के अनुसार डकैतों द्वारा पिस्तौल दिखाकर अंदर घुसकर पैसे की डिमांड करने की गई और जब मैनेजर द्वारा रोका गया तो मैनेजर के ऊपर धारदार हथियार से वार कर सभी स्टाफ व कुछ लोग जो पैसा जमा निकासी के लिए आए थे उन सभी को एक रूम में बंद कर इस घटना को डकैतों द्वारा अंजाम दिया गया।
0 Comments