Breaking

Subscribe Us

alternative info

रायगढ़ AXIS बैंक में हुई करोड़ों की डकैती.. अज्ञात युवकों ने बाइक प्रयुक्त कर घटना को दिया अंजाम.. ......!!!

 

Axis Bank रायगढ़
रायगढ़ ।। दरअसल मामला रायगढ़ के AXIS बैंक का है जहा आज सुबह तकरीबन 9 से 9:30 के बीच में AXIS बैंक में अज्ञात लोगों के द्वारा पिस्तौल दिखाकर, धारदार हथियार से वार कर डकैती को दिया गया अंजाम। 

जानकारी यह भी सामने आ रही है कि डकैतों ने बाइक प्रयुक्त कर घटना को दिया है अंजाम। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 6 से 7 डकैत से बताया जा रहा है। 

वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर डीआईजी व कोतवाली की टीम के साथ- साथ साइबर की भी टीम मौजूद रही। 

           वक्तव्य:- पुलीस अधीक्षक सदानंद कुमार

वही आपको बता दे मिली जानकारी के अनुसार डकैतों द्वारा पिस्तौल दिखाकर अंदर घुसकर पैसे की डिमांड करने की गई और जब मैनेजर द्वारा रोका गया तो मैनेजर के ऊपर धारदार हथियार से वार कर सभी स्टाफ व कुछ लोग जो पैसा जमा निकासी के लिए आए थे उन सभी को एक रूम में बंद कर इस घटना को डकैतों द्वारा अंजाम दिया गया।

Post a Comment

0 Comments