Breaking

Subscribe Us

alternative info

15 वित्त के पैसे से जनपद सदस्यों के मुंबई घुमाने की बातें वाटसप में हो रही वायरल.... तस्वीरे दे रहीं गवाही....!!!

रायगढ़:- खरसिया जनपद पंचायत के वाट्सप ग्रुप में घरघोड़ा जनपद पंचायत के सदस्यों को 15 वित्त से 3 लाख रुपये में मुंबई घुमाने की बात कही जा रही है। बात में सच्चाई है जिसकी तस्वीरे गवाही दे रही लेकिन जनता के पैसों इस तरह से उड़ाने का अधिकार जवाबदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को नही है । अगर इस तरह होता है तो जवाबदार अधिकारी पर कार्यवाही होनी चाहिए । विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि इस तरह का मामला पूरे प्रदेश में होने की बात सामने आ रही है । पूरे मामले को लेकर घरघोड़ा जनपद पंचायत में आरटीआई लगाई जा रही है । जानकारी प्राप्त होने पर जानकारी को सार्वजनिक किए जायेंगे। बहरहाल सोशल मीडिया पर घरघोड़ा जनपद सदस्यों की वायरल हो रही स्क्रीनशॉट और तस्वीरे साझा कर रहे है ।


हीरालाल राठिया लैलूंगा

Post a Comment

0 Comments