Breaking

Subscribe Us

alternative info

OMG 2 फिल्म का विरोध जारी: अब कोर्ट जाएंगे महाकाल मंदिर के पुजारी, ,,,,,,_

11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म OMG-2 को लेकर उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर के पुजारियों का विरोध जारी है। वे फिल्म को लेकर अपनी आपत्ति पर अड़े हैं। पुजारी ने फिल्म देखने के बाद कहा कि मूवी में महाकाल मंदिर की परंपरा से छेड़छाड़ की गई है। जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर को सेक्स के साथ जोड़ा है। कई बार भगवान महाकाल का नाम लिया गया। जो आपत्तिजनक है।


OMG 2: महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म पर जताई आपत्ति, कहा- सेंसर बोर्ड ने मूवी को दिया A सर्टिफिकेट, मंदिर के अंदर शूट हुए सीन हटाए जाएं




दरअसल, महाकाल मंदिर (Mahakal Mandir) के पुजारी महेश शर्मा शुक्रवार को फिल्म देखने पहुंचे। उनके साथ लीगल नोटिस देने वाले वकील भी थे। OMG-2 फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि फिल्म में महाकाल मंदिर की परंपरा से छेड़छाड़ की गई है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिल्म मेकर्स को भेजा गया नोटिस भी वापस नहीं लेंगे। वकीलों से सलाह लेकर एक्शन लिया जाएगा। वहीं फिल्म से जो दृश्य हटाने की मांग की थी वह नहीं हटाए गए तो विरोध जारी रहेगा।

महाकाल मंदिर के पंडित महेश पुजारी ने कहा कि फिल्म में बार-बार महाकालेश्वर मंदिर को सेक्स के साथ जोड़ा है। मूवी में कई बार भगवान महाकाल का नाम लिया गया। जो आपत्तिजनक है। भगवान शिव को कभी कचौरी खरीदते, कभी थाने में आरोपी की तरह दिखाया गया है। फिल्म OMG-2 में सेक्स एजुकेशन से रिलेटेड है और मूवी में बार-बार महाकाल मंदिर का शॉट दिखाए गए है।



फिल्म में शिवलिंग की उत्पत्ति लिंग और योनि से बताई गई है, जो पूरी तरह भ्रामक है, जबकि महाकाल तो स्वयंभू हैं। इसमें कई शॉट देखने लायक नहीं हैं। फिल्म में एक हीरो को मंदिर में भस्म आरती करते दिखाया गया है। ये मंदिर की वंशवाद परंपरा में हस्तक्षेप है। इन सभी दृश्यों को फिल्म से हटाने की मांग की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments