Breaking

Subscribe Us

alternative info

CM केजरीवाल का दावा, भाजपा जो 13 साल में नहीं कर पाई; वो हमने 5 महीने में कर दिखाया......!!


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर दावा किया कि नगर निगम में उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से स्थितियों में काफी बदलाव हुआ है. उनका दावा है कि भाजपा जिन कामों को वर्षों में नहीं कर सकी वह उन्होंने कुछ माह में कर दिखाया है.

उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि साल 2010 के बाद आज पहली बार नगर निगम (MCD) में कमिश्नर से लेकर चपरासी तक, सफाई कर्मचारी से शिक्षक, माली से लेकर डीबीसी कर्मचारी तक को महीने की पहली तारीख को वेतन मिल रहा है. ये सब इसलिए हो पाया क्योंकि अब निगम में भी AAP की ईमानदार सरकार है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि निगम के सभी कर्मचारियों से आज मेरी एक अपील है. मेरी तरफ से बच्चों और माता-पिताजी के लिए घर मिठाई जरूर लेकर जाना.

जो काम बीजेपी 13 साल में नहीं कर पाई, वो काम हमने सिर्फ़ 5 महीने में कर दिखाया –

2010 के बाद आज पहली बार नगर निगम में कमिश्नर से लेकर चपरासी तक, सफ़ाई कर्मचारी से लेकर शिक्षक तक, माली से लेकर डीबीसी कर्मचारी तक, सभी को महीने की पहली तारीख को वेतन मिल रहा है।

और ये सब इसलिए हो…

इससे पहले मई के महीने में केजरीवाल सरकार ने दिल्ली नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के लिए 773 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की थी. उस वक्त यह कहा गया था कि इन करोड़ों रुपयों से उन कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी तो महीने भर काम करने के बाद समय पर अपना मेहनताना नहीं मिलने की वजह से परेशान रहते हैं. यह भी कहा गया था कि अब एमसीडी में किसी कर्मचारी को अपने वेतन के लिए धरना प्रदर्शन नहीं करना होगा.

उस वक्त दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि अब एमसीडी के सफाई कर्मचारी, पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर व एमसीडी के सभी कर्मचारियों को समय पर सैलरी और पेंशन मिलेगा. उन्होंने कहा था कि अब इन कर्मचारियों को पहले की तरह अपनी सैलरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा

Post a Comment

0 Comments