नगर पंचायत चंद्रपुर मे आज दिनांक 4/8/2023 शुक्रवार की शाम 7 बजे सारथी मोहल्ला चंद्रपुर के बाड़ पीड़ित कैंप शशिभूषण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर मे चंद्रपुर राजपरिवार की बहुरानी भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रूपासिंह देव व भूपेंद्र सिंह देव "बाबा साहब" बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात कर हाल चाल पूछा,और पीड़ितों के द्वारा जानकारी दी गई की खाने पीने की व्यवस्था शासन प्रशासन के द्वारा की जा रही है फिरहाल अभी किसी प्रकार की कोई समस्या नही है।
उक्त भ्रमण के दौरान सहयोगी कोमल प्रसाद साहू पूर्व सरपंच हरदी एवं जयशंकर उरांव बूथ अध्यक्ष भाजपा मीरौनी,शिव प्रसाद बरेठ एवं भीम सारथी पार्षद,किशन सारथी,झूल बाई सारथी एवं मोहल्ले वासी उपस्थित रहें। साथ ही नगर के प्रतिष्ठित भगत सिंह राजपूत,तिलेश माली, हेमंत सिंह राजपूत,एवं राजू निषाद उपस्थित रहे।।
0 Comments