रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूँगा
कल दिनांक 12.08.2023 को शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा में आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभाकक्ष में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भारत माता के वीर सपूत भूतपूर्व सैनिक श्री शैहुन लकड़ा जी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लैलूंगा के व्याख्याता तथा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री नारंग सर, संस्था के सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। श्री लकड़ा जी ने अपने सैन्य जीवन के अनुभवों को साझा किया तथा विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर जीने की प्रेरणा दी। श्री नारंग सर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों तथा भविष्य पर चर्चा की। प्राचार्य श्री आर के भार्गव सर ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया । अंत में मुख्य अतिथियों, संस्था के कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों के द्वारा अमृत वाटिका में 75 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।
0 Comments