जशपुर – तभी हाथियों ने इन्हें घेर लिया। उसका लड़का और पति जान बचाकर भाग गए और हाथियों ने महिला को पटक पटक के मार डाला ।घटना बगीचा के सलखाडाँड़ गांव कुटमा की है। जानकारी के मुताबिक हाथी बस्ती में घुसकर मक्के की फसल को खा रहे थे उसी समय पूरा परिवार इसी रास्ते से गुजर रहा था तभी हाथियों ने इन परिवार पर हमला कर दिया । लेकिन हाथियों के चपेट में केवल महिला आई बाकी महिला के पति और बच्चा जान बचाने के लिए वहा से भाग के अपनी जान बचाई !
0 Comments