Breaking

Subscribe Us

alternative info

हितग्राही कार्ड अभियान का आगाज,घरघोड़ा में टीम रजनीकांत सम्हालेगी मोर्चा विधायक लालजीत के हाथों हुआ शुभारंभ.........!!

रिपोर्टर हीरालाल राठिया 

       


छत्तीसगढ़ कांग्रेस शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यो को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से 'हितग्राही कार्ड अभियान' की शुरुआत विधायक लालजीत सिंह राठिया के द्वारा पोस्टर विमोचन के से हुई । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ऋतुराज सिंह एवं युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष ईश्वर साहू,युवा नेता रजनीकांत एवं टीम की इस अवसर पर उपस्थिति रही । विधायक महोदय द्वारा छत्तीसगढ़ के कांग्रेस शासन द्वारा चलाये जा रहे जनहितकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने एवं शत प्रतिशत लाभ दिलाने का प्रण दोहराते हुए कार्यकर्ताओं को चार्ज किया ।

टीम रजनीकांत के नेतृत्व में घरघोड़ा क्षेत्र में अभियान्

      युवा जोशीले कार्यकर्ताओ के लिए जाने वाले कांग्रेस की टीम रजनीकांत को अभियान संचालन घरघोड़ा क्षेत्र में करने की जिम्मेदारी मिली है । टीम रजनीकांत के युवा साथियों ने शासन की जन हितकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने कमर कस कर तैयार है । रजनीकांत तिवारी ने युवाओं को कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी एवं उद्देश्यपरक ढंग से अभियान को सफल बनाने युवाओं में जोश भरा है ।

Post a Comment

0 Comments