Breaking

Subscribe Us

alternative info

मेडिकल कालेज बिल्डिंग के उपर से कूदकर अधेड़ ने की आत्महत्या.....!!!

 

परिजनों ने बताया मृतक की मानसिक स्थिति खराब...


रायगढ़।।शहर मे उस वक्त हड़कंप मच गई जब सुबह सुबह रायगढ़ मेडिकल कालेज कैम्पस के अंदर एक अधेड़ की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली। 

जिसकी सूचना मिलने पर थाना चक्रधर नगर प्रभारी प्रशांत राव अहिरे अपनी टीम के साथ मौका जांच पर पहुंचे। 

यहां मृतक के परिजनों ने उन्हें जानकारी दी कि मृतक का नाम जगत राम इक्का पिता स्व .साहेबो राम उम्र 55 साल निवासी गोवर्धन पुर थाना चक्रधरनगर है। जो पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। मृतक ने बीते 2 दिन पहले यूरिया खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी,तो उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। परिजनों के बताए अनुसार मृतक की मानसिक स्थिति बिगड़ी हुई थी। संभवत: उसने पुनः जान देने की नियत से मेडिकल कालेज बिल्डिंग के चौथे माले से कूदकर बीती रात आत्महत्या कर ली है।


वक्तव्य:- 

प्रशांत राव अहिरे 

थाना प्रभारी चक्रधर नगर रायगढ़






Post a Comment

0 Comments