Breaking

Subscribe Us

alternative info

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम डोंगरीपाली हाई स्कूल में संपन्न....!!!

रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूँगा 


बरमकेला/डोंगरीपाली/गायत्री परिवार द्वारा एक दिवसीय युवा कार्यशाला आज बरमकेला ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल ग्राम डोंगरीपाली में आयोजित की गई। इसमें व्यक्तित्व निर्माण, व्यसन मुक्ति,मानव जीवन की गरिमा एवम बुद्धि बढ़ाने की वैज्ञानिक विधियों पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों ने भविष्य में व्यसन में लिप्त न होने का संकल्प लिया।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में 12 अगस्त 2023 शनिवार को प्रातः 09 बजे स्कूल परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्कूली छात्र/छात्राओं स्कूलों के शिक्षकों उपस्थित सभी सदस्यों ने मतदाता जागरूकता का धुन ,स्लोगन, नारा, गीत आदि के माध्यम से मतदान और मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया । मतदान के लिए जागरूकता का सन्देश देते हुए मानव श्रृंखला आयोजित हुई। स्लोगन नारा परदेस नही जाव जी,बोट देहे बर आंव जी।।


इसी बीच यहां मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम के तहत प्राचार्य उग्रसेन चौधरी के मार्गदर्शन में पोस्टर मेकिंग का सफल आयोजन संपन्न हुआ।

इस अवसर में प्राचार्य उग्रसेन चौधरी,शाला विकाश समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम पटेल,सोनसायभगत,साधना सिंह,सुनीति लकड़ा,यशवंत सिंह, डोलामनी मालाकार,संजय भोई,अमृत लाल बरिहा,सुवर्ण कुमार भोई सहित छात्र छात्राये शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments