Breaking

Subscribe Us

alternative info

*छत्तीसगढ होगा उद्यौगिक विकाश का मैनचेस्टर एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल इण्डिया*

योगेश दिव्य की रिपोर्ट
http://www.36garhnews.com/2023/08/blog-post_55.html
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल इंडिया
एमएसएमई के विभिन्न योजना को लोगो तक पहुंचने का काम कर रही है और हर घर रोजगार हो इस मिशन में काम कर रही है .इस कड़ी में हमरे छत्तीसगढ में एमएसएमई पीसीआई के चैयरमैन रोहन श्रीवास के नेतृत्व में एमएसएमई पीसीआई की मीटिंग रखी गई जिसमें पूरे प्रदेष से दोसो लोगो ने भाग लिया और एमएसएम पीसीआई को समर्थन दिया. एमएसएम पीसीआइ केंद्र सासन और राज्य सासन के साथ कंधे से कंधा मिला कर लोगो को रोजगार पहुंचाने का काम करे गी इस विषय में हमरे एमएसएमई पीसीआई वाइस चेयरमैन सेंट्रल प्रदीप मिश्रा सरकार, अनील कुमार श्रीवास,डिप्टी चैयरमैन  अमित उपाध्याय और ओडिशा राज्य के चैयरमैन जोती रंजन जी ने लोगों को सम्बोधित किया, एमएसएमई पीसीआई पूरे भारत प्रदेष में एक वट वृक्ष के रूम में काम का रही है और लोगों को रोज़गार दिलाने का काम कर रही है।  एमएसएमई वैश्विक अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका को देखते हुए हम निश्चित रूप से हमे एमएससी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है ,एमएसएमई की ताकतवर होने से समाज को ताकत मिले गी,  एमएसएमई पीसीआई का मुखिया उद्ष्य
1-एमएसएमई के दिशा निर्देशों तहत लोगों को लघु अवम सूछम उद्योग के बारे में बताना |
2-मेक इन इंडिया के तहत लोगों को उधम के बारे में जानकरी देना और बढ़ावा देना |
3-ग्रुप बनाकर लोगों को प्रशिक्षित करना ।
4-एमएसएमई द्वारा होने वाले लोन के बारे में जानकरी देना ।
5-छोटे करोबारियों को तकनीकी सहायता प्रदान करना ताकि वे अपने कारोबार का विस्तार करके अपनी आय को दुगना कर सके|
6-उधम स्थापना हेतु उनके प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में सहायता प्रदान करना और बैंकों को ऋण प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना |
7-उधमियों को एमएसएमई के तहत नि: शुल्क पंजीकृत कराना |
8-ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों को रोजगार देने के दिशा में काम करना, स्वयं सहायता समूह बनाकर लोगों को धन उपलब्ध करना ताकी वो अपना व्यवसाय शुरू कर सके।
9-बिना किसी छिपी शर्त के ग्रुप को धन उपलब्ध कराना ताकि बिना दबाव के व्यवसाय शुरू कर सके ।
10-बिजनेस से हुए उत्पदान को स्वयं ख़रीद कर उनको उसकी उचित राशि प्रदान करना ताकि वे अपने परिवार की आय को बढ़ा सके।
11-देश के सभी बेरोज़गारों को उनकी कार्यक्षमता के अनुरूप रोजगार उत्पन्न करना |
12-हर घर की महिला को जो ग्रहणी है उसका फुल टाइम और पार्ट टाइम काम उपलब्ध कराना ताकी वो अपनी आय को दुगने से चारगुणा कर सके ।
13-उत्पादित वस्तुओं की मार्केटिंग करवाना |
14-आगामी समय में मुख्य ग्रामीण सेक्टर में छोटी-छोटी लघु इकइयां स्थापित करना ताकि ग्रामीण पलायन को रोका जा सके ।
15-यदि किसी परिवार में 6 लोग हैं और रोजगार सिर्फ 1 का है तो बचे 5 लोगों को अगर वो रोजगार करना चाहते हैं तो 5 को रोजगार उपलब्ध करवाना |
16-हर जिला स्तर, तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर और पंचायत स्तर पर कार्यालय की स्थापना करना ताकि लोगों को होने वाली दिक्कतों को आसनी से दूर किया जा सके।
17-देश के प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी के सपने मेक इन इंडिया और लोकल फॉर वोकल के तहत होने वाले आयात को घटाना और निर्यात बढ़ाने की दिशा में काम करना, और अपने इन लक्ष्यों की प्राप्ति के बाद अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने की दिशा में काम करना | 
18-अपने इस उदेश्य को संपूर्ण भारत में विस्तार करना ही हमारा लक्ष्य होगा |

Post a Comment

0 Comments