संवाददाता – प्रमोद कुमार सोनवानी
गौरेला पेंड्रा मरवाही। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों-साधवानी, तरईगांव, डाहीबहरा, नेवरी, कोडगार आदि में कार्यक्रम आयोजित किया गया।पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत कोडगार में रंगोली एवं पोस्ट कार्ड के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। कोडगार के कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेंड्रारोड अमित बेक द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को मतदान की महत्ता बताते हुए मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्रावास के छात्र छात्राओं द्वारा अपने पालकों को मतदान करने हेतु पोस्टकार्ड में संदेश लिखकर प्रेषित किया गया। छात्राओं ने रंगोली तथा मेंहदी के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में लगभग 200 की संख्या में ग्रामवासियों के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेंड्रा डॉ संजय शर्मा, नायब तहसीलदार पेंड्रा सोनू अग्रवाल, नायब तहसीलदार सकोला सुनील ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments