Breaking

Subscribe Us

alternative info

चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र ३६ से वरिष्ठ कांग्रेस नेता दुर्गेश जायसवाल ने की दावेदारी.....!!!

चंद्रपुर।क्षेत्र क्र.36।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में अपने चहेते चेहरे की उम्मीद लगाए चुनावी मैदान में उत्सुकता बरकरार रखे हुए हैँ। एवं अपने अपने स्तर पर उन पर जोर भी आजमाया जा रहा है।आपको बता दें इसी बीच वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चहेते कद्दावर नेता दुर्गेश जायसवाल ने विधानसभा चंद्रपुर क्षेत्र 36 से कांग्रेस प्रत्यासी बनाये जाने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष मालखरौदा श्रीमती कुसुम लता अजगल्ले एवं ब्लॉक अध्यक्ष डभरा श्रीमान पारस यादव के पास आज आवेदन प्रस्तुत किए हैँ।
आपको बता दें दुर्गेश जायसवाल 2018 की विधानसभा चुनाव में भी अपनी दावेदारी पेश किये थे । परन्तु पार्टी ने किसी कारण उन्हे प्रत्यासी नही बनाया था।उसके बावजूद भी दुर्गेश जायसवाल ने लगातार अपना जन सम्पर्क जारी रखा और विधानसभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है । साथ हि साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सतत् सम्पर्क बनाये रखे हैँ।उनकी दावेदारी को लेकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ साथ क्षेत्र के आम जन मानस में भी एक मुस्कुराहट नजर आ रही है जिससे ऐसा लगता है मानो पार्टी अगर दुर्गेश जायसवाल को 2023 के लिए प्रत्यासी बनाती है तो निश्चित हि भारी बहुमत से जीत दर्ज करायेगी ।

Post a Comment

0 Comments