कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिन्हें देखकर रूह कांप जाती है। आपने सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के वीडियो भी देखे होंगे। कई बार तकनीकी परेशानी की वजह से प्लेन क्रैश हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर चल रही गाड़ियों पर अचानक एक प्लेन आकर क्रैश हो गया। यह हादसा मलेशिया में हुआ। इसमें कई लोगों की मौत हो गई। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
सड़क पर चल रही गाड़ियों पर क्रैश हुआ प्लेन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलेशिया के सेलांगोर में गुरुवार (17 अगस्त) को एक फ्लाइट सड़क पर क्रैश हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कुल दस लोगों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी खुद मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने दी। सड़क पर हुए विमान हादसे की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो बेहद ही भयवाह हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक प्लेश सीधा आकर सड़क पर चल रही गाड़ियों के बीच क्रैश हो गया।
प्लेन में सवार थे 8 लोग
पुलिस ने विमान दुर्घटना को लेकर बताया कि इस हादसे में मरने वालों 8 लोग विमान में सवार थे, जबकि दो लोगों की मौत विमान की चपेट में आने के कारण हुई है, जिनमें एक कार का चालक और एक मोटरसाइकिल चालक शामिल थे। मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAM) के अनुसार, दो चालक दल के सदस्यों और छह यात्रियों को ले जा रहा एक छोटा विमान मलेशिया के सेलांगोर राज्य में क्रैश हो गया।
0 Comments