खरसिया || खरसिया तहसील के चपले सबस्टेशन अंतर्गत के टेमटेमा फीडर में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं , बिजली विभाग के द्वारा मनमानी तरीके से कभी मेंटेनेंस का तो कभी मौसम का हवाला देकर बिजली काट दिया जाता है , चाहे भीषण गर्मी हो या बरसात टेमटेमा फीडर के उपभोक्ता हमेशा अंधेरे में जीवन जीने को बाध्य हैं । सम्बन्धित मामले की जानकारी के लिए जब जे ई कीर्ति राठिया को फोन किया गया तो उन्होंने काल तक रिसीव नहीं किया ।
बिजली विभाग के कर्मचारी जानकारी मांगने पर मौसम का मजा लेने की बात , अभी गर्मी नहीं चलाव जैसे बाते करते हैं ।
देखना लाजिमी होगा की खबर प्रकाशन के बाद बिजली विभाग का तानाशाही रवैया बदलेगा या मनमानी तरीके से बिजली कटौती जारी रहेगी ।
0 Comments