Breaking

Subscribe Us

alternative info

सुनील रामदास ने पड़िगांव में गांव के लोगो के कुशल मंगल जानने के बाद वहा के जन्नाथ मंदिर में मत्था टेक कर लिया आशीर्वाद


रायगढ़ - पुसौर विकासखण्ड के ग्राम पड़िगांव में चल रहे राम नाम सप्ताह में भाजपा कार्यकर्ता और रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास सम्मिलित हुए। इस अवसर पर चल रहे राम नाम सप्ताह में वे सम्मिलित हुए और ग्राम वासियों के साथ जाकर पड़िगांव के जगन्नाथ मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिए। इसके अतिरिक्त मुष्ठी भिक्षा समिति पड़िगांव के सामुदायिक भवन में उनकी ग्राम वासियों के साथ बैठक हुई। जिसमें उन्होंने वहां उपस्थित गणमान्य जन से ग्राम के समस्याओं और ग्राम के लोगों के उन्नति विषयक चर्चा की। ज्ञात हो कि पड़िगांव में चल रहा राम नाम सप्ताह वर्ष 1935 में आरम्भ हुआ था। इस विषय में ग्रामीणों का कहना है कि उसके पहले ग्राम पड़िगांव में हर वर्ष हैजा जैसी बिमारी की प्रकोप होती थी। इसको देखते हुए वहां के लोगों ने राम नाम सप्ताह को आरम्भ किया था। उस समय से यह राम नाम सप्ताह निरंतरता से ग्राम वासियों द्वारा आयोजित किया रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम नाम सप्ताह जैसा लोक संचार का उपकरण भारत के समृद्ध लोक संस्कृति से ही निकल सकता है। क्योंकि भारत एक विविध लोक संस्कृति वाला देश है। इसीलिए यहां विभिन्न प्रकार के लोक संचार की व्यवस्थाएं भी देखने को मिलती है, जो कि लोक संस्कृति से निकला हुआ संचार का एक उपकरण है। यही कारण है कि यहां के लोक संचार व्यवस्थाओं में राम और कृष्ण का नाम मिश्रित होता है। इन उपकरणों द्वारा दिए गए संदेशों में समाज के कल्याण का संदेश से जुड़ा होता है, जो कि परमात्मा से जोड़ने का कार्य तो करता ही है। साथ ही समाज को सकारात्मक संदेश देता है। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच सत्यनारायण प्रधान, राम नाम सप्ताह समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल भोय, अनुष्ठान समिति के सचिव जयशंकर भोय, श्रवण प्रधान, मंगल मेहर, रवि शंकर चौधरी सहित ग्राम के गणमान्य जन एवं मातृशक्ति की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments