Breaking

Subscribe Us

alternative info

ग्राम बरतूंगा मे चंद्रा समाज द्वारा बसपा के जिला प्रभारी.व पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष चंद्रा समाज बाबूलाल चंद्रा को श्रीफल से तौल कर किया गया सम्मानित !

डभरा ।। बहुजन समाज पार्टी चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरतुंगा मे चन्द्रा समाज द्वारा बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी व पुर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष चन्द्रा समाज मा.बाबुलाल चन्द्रा जी को श्रीफल(नारियल)से तौल कर सम्मान किया गया,


इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मा.बाबूलाल चन्द्रा जी थे, विशिष्ट अतिथि मा.रेशम कुर्रे पुर्व जिला महासचिव बसपा व अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज डभरा, मा.श्यामलाल सौमित्र वरिष्ठ कार्यकर्ता बसपा थे, बरतुंगा चन्द्रा समाज से मुख्य रूप से दुखितराम चन्द्रा , छोटेलाल चन्द्रा , अवधराम चन्द्रा, गणेश चन्द्रा , उमाशंकर चन्द्रा , ईश्वर चन्द्रा , लखन चन्द्रा ,दयाल चन्द्रा ,चुड़ामणी चन्द्रा ,दिलेश्वर चन्द्रा , विजय चन्द्रा , हिराधर चन्द्रा , दुश्यंत चन्द्रा , रामदुलार चन्द्रा क्षेत्रीय अध्यक्ष ,गंगाराम चन्द्रा, लक्ष्मी नारायण चन्द्रा, गोविंद चन्द्रा, उमेश चन्द्रा, नंदकुमार चन्द्रा, कोमल चन्द्रा, आशिष चन्द्रा, अजय चन्द्रा, उत्तम चन्द्रा, तोरन चौहान, चेतन महान, आंटी,मनहरण बरेठ,परदेशी खुंटे, पुसराम नृसिंह सहित बसपा के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।सम्मान कार्यक्रम का संचालन जोन प्रभारी अमिलाल घृतलहरे ने किया।

Post a Comment

0 Comments