*20 अगस्त को रायगढ़ में होगा प्रचार पुस्तिका का विधिवत विमोचन*
रायगढ़ l
रायगढ़ कांग्रेस के मजबूत स्तंभ जिला कांग्रेस कमेटी के सक्रिय कोषाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर सरकार के 5 साल के कामकाज और जनकल्याणकारी योजना और उसके क्रियान्वयन को लेकर बनाए जा रहे प्रगति सोपान का ड्रॉप कॉपी की सीएम बघेल को सौंपा है। प्रगति सोपान एक प्रचार पुस्तिका के रूप में प्रकाशित होने जा रहा है जिस पर भूपेश सरकार की लगभग 50 ऐसी योजनाएं शामिल है जिसके क्रियान्वयन से सीधे तौर पर प्रदेश की आम जनता को लाभ पहुंचा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्याय विकास भरोसे और छत्तीसगढ़ के प्रकृति पर आधारित प्रगति सोपान के ड्राफ्ट काफी देखकर प्रशंसा की है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस कोषाध्यक्ष शंकर लाल के नेतृत्व में भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजना और लाभार्थीयों के संबंध में प्रचार प्रसार को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रगति सोपान तैयार किया गया है। इस प्रचार पुस्तिका का विमोचन 20 अगस्त को स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं के बीच रायगढ़ कार्यालय में किया जाएगा। इस संबंध में कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल के कार्यालय से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रगति सोपान तैयार किया गया है जिसका विमोचन कार्यकर्ता और कांग्रेस के नेताओं के द्वारा रायगढ़ विधानसभा अंतर्गत किया जाएगा यह प्रचार पुस्तिका रायगढ़ के एक लाख लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ताकि सरकार की योजना और उसे हो रहे लाभ के संबंध में लोगों तक सही जानकारी पहुंच सके।
0 Comments