शिक्षकों की पदोन्नति और पदस्थापना के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रायपुर संभाग के 8 बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है। बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी, सीएस ध्रुव, समेत 8 अधिकारी निलंबित किए गए हैं।निलंबित सभी अधिकारी रायपुर संभाग शिक्षा विभाग के हैं। स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन से इस आशय का आदेश जारी किया गया है। शिक्षकों की पदोन्नति के बाद पदस्थापना आदेश में संशोधन घाटाले में शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर संभाग में पदोन्नति और पदस्थापना के लिए बनाई गई समिति में शामिल आठ अफसरों को निलंबित कर दिया गया है। अपर सचिव आरपी वर्मा स्कूल शिक्षा विभाग के हस्ताक्षरित आदेश के मुताबिक निलंबित अफसरों का मुख्यालय निलंबन अवधि में लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर में तय किया गया है।
ये हुए निलंबित:- तत्कालीन संयुक्त संचालक रायपुर निलंबित,सी एस ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाज़ार-भाटापारा,आर के वर्मा प्राचार्य डाइट रायपुर,डी एल ध्रुव सहायक संचालक संभागीय शिक्षा कार्यालय रायपुर,शैल सिन्हा सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर,ऊषा किरण खलको सहायक संचालक शिक्षा संभागीय कार्यालय रायपुर,संजय पुरी गोस्वामी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धरसीवां जिला रायपुर,एस के गेंदेले विकास खंड शिक्षा अधिकारी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा भी निलंबित
0 Comments