रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूँगा
ट्रक ड्राइवर द्वारा गाड़ी को जो की रफ्तार के साथ नसे में धुद्त होकर चलाया जा रहा था और गाय जो की रास्ते में थे जिनके ऊपर चढ़ा के गाड़ी को रफ्तार के साथ कुचल दिया गया गाड़ी ड्राइवर द्वारा सेंद्री पाली मार्ग से ट्रक को रफ्तार के साथ नसे में धुदत होकर चला रहा था जिसे अपनी गति और सामने में जो की सेंद्री पाली के पास बैठे गायों को बेरहमी के साथ कुचल दिया गया जिसका गाड़ी नंबर cg 11ab 6066 है जो की 9-45 रात के समय जिसको ग्रामीणों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन गाड़ी ड्राइवर जो की नसे में धुद्त होने के कारण रफ्तार के साथ निकल गया ग्रामीणों द्वारा गाड़ी का पीछा करके केराझर तक लाया गया गाड़ी को ग्रामीणों द्वारा रोकवाने का प्रयास किया गया लेकिन गाड़ी के मालिक द्वारा ग्रामीणों को धमकी दिया गया की तुम लोगो को देख लूंगा और क्या करोगे मेरा कह कर गाड़ी को अपने साथ ले गया क्या ऐसे ही बेजुबान जानवर मरते रहेंगे क्या इस पर कोई कार्यवाही होगी देखते है खबर चलने के बाद क्या असर होता है क्या क्या कोई अधिकारी एक्शन लेगा या ऐसी घटना बार-बार होती रहेगी
0 Comments