ब्रेकिंग खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग 49 मार्ग फिर हुआ लहुलुहान
हीरालाल राठिया लैलूँगा
छत्तीसगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 फिर हुआ लहुलुहान श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बरगढ़ सिद्देश्वर नाथ मंदिर में भोले बाबा का दर्शन करने आई एक श्रद्धालु को ट्रेलर क्रमांक सीजी 22 पी 9368 ने मोटरसाइकिल सवार लड़की को मारी टक्कर जिससे लड़की की मौके पर ही मौत हो गई एवं दो लोग हुए घायल जिसको तुरंत सिविल अस्पताल खरसिया लाया गया ममता राठिया पिता उमेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष को डां द्वारा मृत घोषित किया गया एवं गंगा राम राठिया पिता चीनी लाल उम्र 18 वर्ष, अंगूरी राठिया पिता छेराकु राम राठिया उम्र 18 वर्ष तीनों कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत ग्राम केरवा दुवारी के रहने वाले है जो सिद्धेश्वर नाथ बरगढ मंदिर दर्शन कर के अटल राक गार्डन बोतल्दा कि ओर जा रहे थे जिसको अनियंत्रित ट्रेलर के लापरवाही ने मौत की नींद सुला दिया
0 Comments