Breaking

Subscribe Us

alternative info

कोटरीमाल में वोटिंग को लेकर स्वीप से किया जागरूक 30 से अधिक बिरहोर जनजाति के लोग हुए शामिल।

              @Heeralal Rathiya Reporting 


विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज घरघोड़ा तहसील के ग्राम पंचायत कोटरीमाल में एसडीएम श्रीमती रिषा ठाकुर व तहसीलदार विकास कुमार जिंदल ने पिछड़ी हुई बिरहोर जनजाति के साथ अन्य आदिवासी समुदाय के लोगों को मतदान आपका अधिकार के संबंध में जानकारी दी गई । और साथ ही ईवीएम मशीन से मतदान कैसे करे जिसके लिए प्रयोग कर बताया गया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम श्रीमती रिषा ठाकुर ने स्वीप के माध्यम से पहले टाइम के युवा वोटर से लेकर वृद्ध लोगो को वोट के प्रति जागरूक किया , स्वास्थ्य लोकतंत्र के लिए अनिवार्य रूप से वोटिंग करने की अपील की गई । वही तहसीलदार विकास कुमार जिंदल ने आदिवासी समुदाय को वोटर लिस्ट में नाम जुड़ाने कटाने के बीएलओ से संपर्क करने की बात कही साथ ही आदिवासीयों को मतदान केंद्र तक पहुँच कर मतदान करने के साथ औरों को भी मतदान कराने की बात कही है। आज के आयोजन में एसडीएम श्रीमती रिषा ठाकुर प्रभारी तहसीलदार विकास जिंदल पटवारी अभिषेक विश्वाल सरपंच सचिव ग्रामीण शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments