36 garh news -: रायगढ़, खरसिया थाना क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां बताया जा रहा है कि बरगढ़ खोला के डोमनारा नंदगांव के मध्य बहने वाली अट्ठारह नाला में एक महिला और दो दूधमुंही बच्चियों की लाश मिली है। नाले में तीन लोगों के लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे एवं थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी मौके पर पहुंच चुके हैं।
36 garh news घटना के बारे में थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी ने बताया कि “एक महिला (उम्र करीब 25 से 30) समेत एक डेढ़ साल और एक तीन साल की बच्ची की लाश एडु पुल के पास 18 नाले में मिली है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
36 garh news मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि दोनों बच्चियों समेत महिला उनकी मां होगी। किसी ने तीनों की हत्या करके नाले के नीचे फेंक दिया है। बहरहाल घटनास्थल पर खरसिया पुलिस मौजूद है जो मामले की जांच कर रही है। मौके पर पुलिस डॉग स्क्वायड भी मौजूद है। पुलिस जांच के बाद ही हत्या है या मामला कुछ और है इसकी जानकारी सामने आएगी। खबर अपडेट पर है जानकारी मिलते ही अपडेट की जाएगी।
0 Comments